17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सांसद त्रिवेंद्र रावत की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी और उत्तराखंड की सीमा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

सांसद त्रिवेंद्र रावत की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी और उत्तराखंड की सीमा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

हरिद्वार के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े महत्त्वपूर्ण विकासीय विषयों पर संवाद किया।

इस दौरान इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सांसद रावत ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना हेतु पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया कि इसे केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष शीघ्रता से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से दोनों राज्यों की सीमा पर बसे लगभग 5 लाख नागरिकों को सिंचाई, कृषि एवं जल आपूर्ति के क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

इस अवसर पर सांसद रावत ने लिब्बरहेड़ी नहर पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति पर भी ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और इसके शीघ्र पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा, कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के समन्वित विकास के लिए यह संवाद और सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल न केवल कृषि और सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के आपसी समन्वय को भी नई दिशा प्रदान करेगी। त्रिवेंद्र ने उम्मीद जताई कि ये मुलाकात दोनों राज्यों के हित में कार्य कर रही विकासपरक सोच को और मजबूती प्रदान करने वाली सिद्ध होगी।