17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज रुद्रपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

आज रुद्रपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूद्रपुर में गृह मंत्री अमित शाह जी के शनिवार को आगमन को लेकर दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर जनपद ऊधमसिंह नगर में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं रूद्रपुर पहुंचकर गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयारियों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने इवेंट मैनेजर व अधिकारियों को आज ही सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी इंतजाम पुख्ता हो। उन्होंने कहा कि कल कार्यक्रम में माननीय गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।

उत्तराखण्ड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं। इस आयोजन के बाद उत्तराखण्ड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। इसी मौके को एतिहासिक बनाने के लिए, राज्य सरकार की ओर से शनिवार को रुद्रपुर में उत्तराखण्ड निवेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान

देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा, निवेश के उपरांत इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की धरातलीय स्थिति जनता के सामने रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह होंगे। जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ जो भी निवेश संबंधित समझौते किए गए थे वो अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। इससे उत्तराखण्ड में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। हम उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। मजबूत आधारभूत सुविधाएं, शांत वातावरण से उत्तराखण्ड निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान