संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 379 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।।
पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज आंदोलन के 379 वें दिन पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में ।।।एक पौधा धरती मां के नाम।। के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह