1 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

निर्वाचन गतिविधियों को लेकर अहम बैठक

निर्वाचन गतिविधियों को लेकर अहम बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी द्वारा देहरादून में निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

डॉ. विवेक जोशी ने निर्देश देते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल ऑफिसरों की तैनाती प्रक्रिया जल्द सम्पादित की जाए। 1,200 से अधिक मतदाता संख्या वाले पोलिंग बूथों एवं 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराते हुए नए बूथों का ससमय पुर्ननिर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्गत दिशा व निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नए सिरे से प्रदेश में नए बूथ लेवल ऑफिसरों की तैनाती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। राज्य स्तर पर डीईओ, ईआरओ, बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ एव बीएलए के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी अगस्त एवं सितंबर माह में प्रस्तावित हैं।

See also  नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर कवायद जारी

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 85 लाख मतदाता हैं, जिनमें 44 लाख पुरुष एवं 41 लाख महिलाएं व 304 थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 1 लाख 64 हजार युवा मतदाता, 84 हजार पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 21 हजार सर्विस मतदाता हैं।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, ईआरओ डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल आदि उपस्थित रहे।