त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों सहित सभी पोलिंग बूथों हेतु मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। आज 392 मतदान पार्टियों को उनके संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमें अगस्तमुनि से 189, जखोली से 130 तथा ऊखीमठ से 73 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिन्हें मतपेटी सहित मतदान से सम्बन्धित सभी आवश्यक सामग्री यथा- मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री, बैलेट पेपर, स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई। जबकि गतदिवस दिन 67 मतदान पार्टियों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन कर गन्तव्य की ओर प्रस्थान किया गया।
मतदान कार्मिकों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध गंतव्य पर पहुँच सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा समुचित प्रबन्ध किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी विकासखण्डों में लगाए गए पुलिस बल को 7 जोन व 39 सेक्टर व 7 सबसेक्टर में विभाजित कर 10 निरीक्षक, 53 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक, 57 मुख्य आरक्षी, 195 आरक्षी, 12 वन विभाग के कार्मिक, 118 होमगार्ड्स, 299 पी.आर.डी. जवान व एक प्लाट्रून पीएसी की तैनाती की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिकों व सुरक्षाबलों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं।
More Stories
चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट
डीएम पौड़ी ने किया इंटर कॉलेज क्यार्क का औचक निरीक्षण
सीएम ने सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी से की फोन पर बात दी बधाई