17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पंचायत चुनाव के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर

पंचायत चुनाव के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर

पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के संकल्प के साथ पौड़ी पुलिस पूरी तत्परता के साथ डटी हुए है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन और समन्वय में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। जनपद के विभिन्न ब्लाक मुख्यालयों में समस्त जोनल अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस बल के जवानों को ब्रीक कर पोलिंग पार्टियों के साथ अपने-अपने पोलिंग स्थलों की ओर रवाना किया गया है। जिसमें समस्त पुलिस बल के साथ ही होमगार्ड व पीआरड़ी जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ताकि हर मतदाता स्वयं को सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस कर निष्पक्ष व निडर होकर मतदान कर सके।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

इस पंचायती चुनाव के प्रथम चरण हेतु मतदान में जनपद के कुल 08 ब्लॉकों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होनी है जिसके लिए सभी ब्लॉकों की पोलिंग पार्टियां सुरक्षाकर्मियों के साथ सकुशल रवाना हो गयी हैं।