30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस ने की निष्पक्षता और पुख्ता सुरक्षा की मांग

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस ने की निष्पक्षता और पुख्ता सुरक्षा की मांग

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव में निष्पक्षता और सुरक्षा की मांग को लेकर परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला उपजिलाधियारी को ज्ञापन सौंपा गया । परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की ब्लॉक प्रमुख चुनावों में सत्ता पक्ष द्वारा व्यावधान पहुंचाने की आशंका है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है । वरिष्ठ काग्रेस नेता मनोज नौटियाल ने कहा की निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व उनके परिवार पर सत्ता पक्ष द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है । जो लोग संविधान को कमजोर करने का काम कर रहे हैं उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है । उनियाल ने कहा की प्रशासन द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों के लिए उपयुक्त सुरक्षा की व्यवस्था के साथ कड़ी निगरानी में चुनाव कराया जाय। इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,वरिष्ठ काग्रेस नेता मनोज नौटियाल, डोईवाला नगरपालिका सभासद गौरव मल्होत्रा व अन्य साथी मौजूद रहे ।

See also  आपदा प्रभावित ताल जामण पहुंचे रुद्रप्रयाग के डीएम और एसपी