नैनीताल में जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटनाक्रम में प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी की संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की है।
आरोप है कि लाखन नेगी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर होटल और स्कूल का निर्माण कराया था। कार्रवाई के तहत नैनीताल हाइवे स्थित उनका होटल ग्रीन वैली सील कर दिया गया, वहीं रामगढ़ सिमायल में निर्माणाधीन प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग को भी सील किया गया। जांच में पाया गया कि होटल के लिए सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था, जबकि स्कूल के निर्माण में एक नाली सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।

प्रशासन ने लाखन नेगी को 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी जारी किया है। इधर, पुष्पा नेगी लगातार सरकार पर जानबूझकर परेशान करने और चुनावी माहौल प्रभावित करने का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की जा रही है। अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर निर्माण अवैध थे, तो चुनाव से पहले कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या सत्ता पक्ष को यह डर है कि पुष्पा नेगी के पास बहुमत है? फिलहाल, इस मामले ने नैनीताल की राजनीति में जबरदस्त हलचल मचा दी है और आगामी जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह