30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

AHTU की टीम ने किया ये अहम काम

AHTU की टीम ने किया ये अहम काम

जनपद पिथौरागढ़ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमतड़ी कंतोली में एक बालक व बालिका आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर होने के कारण भरण-पोषण एवं शिक्षा से वंचित हैं।

सूचना पर AHTU टीम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुँची। बच्चों से परामर्श (Counselling) कर उनकी स्थिति की जानकारी ली गयी। तत्पश्चात् दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहाँ उनके शिक्षा, रहने एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है, जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

See also  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक

इसी क्रम में टीम द्वारा राजी समुदाय के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर जनसंवाद भी किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों को मानव तस्करी, बाल अपराध, साइबर क्राइम एवं नशे के दुष्परिणाम सम्बन्धी जागरूकता प्रदान की गई तथा उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुना गया।

इस दौरान AHTU टीम से हे0 का0 दीपक सिंह खनका, का0 रणवीर सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्मला पाण्डे एवं पुष्पा लोहिया तथा पीएलवी से खीमा जेठी मौजूद रहे।