30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गैरसैंण के मालसी गांव में हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

गैरसैंण के मालसी गांव में हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का विकासखंड गैरसैंण के मालसी गाँव में 20 अगस्त को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कपकोट विधायक सुरेश गड़िया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों की ओर से दर्ज समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर 21 अगस्त को तहसील व विकासखंड स्तर की टीम ने गाँव का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया।

ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता की टीम ने जंगल चट्टी से गरीबनगर तक सड़क का निरीक्षण किया और इसके निर्माण हेतु 8 लाख रुपये की अनुमानित लागत की आख्या प्रस्तुत की। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज से गांव तक सीसी मार्ग एवं सुरक्षा दीवार हेतु 7 लाख रुपये का आगणन प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ करने की बात कही।

See also  मुख्य सचिव ने आपदा की समीक्षा की और अहम निर्देश दिए

वंही मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गरीब नगर के भवन की मरम्मत हेतु जिला योजना से 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं और कार्य बहुत जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज मालसी के भवन की मरम्मत के लिए आगणन तैयार करने का कार्य अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। आगणन तैयार होते ही निदेशालय को अवगत कराया जायेगा। जिससे विद्यालय में निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके। लोनिवि गैरसैंण के अधिशासी अभियंता ने बताया कि घंडियाल देवता मंदिर की सुरक्षा दीवार हेतु 1.57 लाख रुपये का आगणन तैयार किया गया है, एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

See also  धारी देवी के पास हाइवे पर आया अलकनंदा का पानी, ट्रैफिक रोका गया