गणेश चतुर्थी पर हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज ऋषिकेश में आदर्श नगर, हीरा लाल मार्ग में आयोजित 05वां गणेश महोत्सव 2025 तथा पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित सिद्ध गणेश मंदिर में आयोजित 32वें गणेशोत्सव में शामिल हुए।
गणपति बप्पा के जयघोष से गूंजते इन आयोजनों को आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताते हुए श्री रावत ने कहा कि ऐसे पर्व समाज को एकता, सद्भाव और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति एवं क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस परंपरा को जीवंत बनाए रखते हुए सभी को भक्ति और उत्साह से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया है।सांसद रावत ने भगवान गणेश से समस्त क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि, मंगलमय वातावरण और सबके मनोरथ पूर्ण होने की मंगलकामना की। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश शम्भू पासवान, पूर्व महापौर अनीता ममगाईं, भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्त्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, मुनकटिया के पास मैक्स पर गिरा बोल्डर, महिला समेत दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में भारी बारिश, 5 सितंबर तक रोकी गई चारधाम और हेमकुंड यात्रा
खटीमा में सीएम धामी ने किया साथी केंद्र का उद्घाटन