30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पौड़ी ने महिला सशक्तिकरण पर की अहम बैठक

डीएम पौड़ी ने महिला सशक्तिकरण पर की अहम बैठक

महिला सशक्तिकरण और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि अफसर बिटिया’ कार्यक्रम के तहत करियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाएं और बालिकाओं की रूचि के आधार पर एक्सपोजर विजिट करायी जाएं। उन्होंने कहा कि कक्षा 11 और 12 की छात्राओं को पारंपरिक व गैर पारंपरिक क्षेत्रों में रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाय।

साथ ही जिलाधिकारी ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रथम चरण में विद्यार्थियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर यूनिफॉर्म देने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय स्तर पर अधिक प्रचार प्रसार हो सके।

See also  सीएम धामी ने पिथौरागढ़ को दी 62 करोड़ की योजनाओं की सौगात

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी रावत सहित सभी सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।