11 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

माउंट एवरेस्ट फतह करने पर सेना के वीर जवान प्रवीन थापा को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने किया सम्मानित

माउंट एवरेस्ट फतह करने पर सेना के वीर जवान प्रवीन थापा को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने किया सम्मानित

सेना में अपनी सेवाएं देकर देश का मान बढ़ाने वाले प्रवीन थापा (H/Capt.-21 पारा एसएफ) को उनके अद्भुत साहस और माउंट एवरेस्ट फतह करने की उपलब्धि पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सम्मानित किया।

रमोला ने कहा कि प्रवीन थापा को सम्मानित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि इस उपलब्धि से न केवल पूरे देशवासियों को गर्व हुआ है, बल्कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश का नाम भी ऊँचा हुआ है। सेना में दी गई उनकी सेवा तथा एवरेस्ट जैसी कठिन चुनौती को पार करना युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सब उनके जज्बे और समर्पण पर गौरवान्वित हैं।प्रवीन थापा ने सेना में रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की है और एवरेस्ट जैसी दुर्गम चोटियों को फतेह कर युवाओं के लिए नई प्रेरणा स्थापित की है। उनका यह जज्बा आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा और राष्ट्रप्रेम के लिए प्रोत्साहित करेगा।

See also  पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस की केंद्र से बड़ी मांग, करन माहरा बोले उत्तराखंड को दिया जाए 20 हजार करोड़ का आपदा राहत पैकेज

रमोला ने कहा कि हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि देश के हर सैनिक का सम्मान कर उनके द्वारा जो योगदान देश लिये दिया है उसको कभी नहीं भूलना चाहिए । मौके पर प्रधान गोकुल रमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, जितेंद्र त्यागी, सरोज देवी मौजूद थे।