11 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव से मिले पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाने की मांग

मुख्य सचिव से मिले पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाने की मांग

पुरोला से बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन से मुलाकात की और विधानसभा पुरोला के अन्तर्गत नगर पंचायत नौगांव- एवं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दैविय आपदा से हुए क्षति का उचित आंकलन करवाने एवं दैविय आपदा से प्रभावित लोगों को उचित से उचित मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया ताकि लोगों का जनजीवन सामान्य हो सके । विधायक ने कहा कि  दैविय आपदा से आमजन का जीवन अत्यंत पीड़ादायक हो गया है निजी सम्पत्ति ,सेब के बगीचे, खेतों को बहुत नुकसान हो गया गई गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है विभिन्न मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिन पर आवाजाही बंद हो गई है और आवाजाही जानलेवा हो गया है पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं पुल बह गये है ।

See also  माउंट एवरेस्ट फतह करने पर सेना के वीर जवान प्रवीन थापा को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने किया सम्मानित

विभिन्न मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे किसान एवं बागवानों के सेब बगीचों में सड़ गए हैं मोटर मार्गों को सुदृढ़ करने के लिए उच्चस्तरीय कार्यवाही करने को भी कहा गया है ताकि पर्याप्त आर्थिक संसाधन विभागों को प्राप्त हो । क्षेत्र की वस्तुस्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया और लोगों को उचित मुआवजा देने की चर्चा की । सार्वजनिक सम्पत्ति के मरम्मत, पुनः निर्माण , सुरक्षात्मक उपायों , दीर्घकालीन विस्तृत योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के विषय में अवगत कराया।

पुरोला विधानसभा में स्पेशल बजट का प्रावधान करने सम्बन्धित चर्चा की गई। प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में दैविय आपदा से निपटने के लिए बेहतर उपाय किए जा रहे हैं । हमारा प्रयास है कि मेरी विधानसभा पुरोला की जनमानस का जीवन सरल एवं सुगम बने रात दिन प्रयासरत हूं।