जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) की तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिये कि सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संसाधनों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि 16 सितम्बर को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर थलीसैंण में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक शिविर आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाड़े में तीन बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। उन्हें बताया कि इन शिविरों में पेंशन प्रकरणों सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा साथ ही सभी संबंधित विभाग इन शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जहां भी सफाई अभियान आयोजित होगा, वहां “एक पेड़ – मां के नाम” थीम पर पौधरोपण भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिए कि शहरों में सफाई अभियान के साथ-साथ आवारा पशुओं को गोसदनों में शिफ्ट किया जाए तथा इसके लिए संचालकों से समन्वय स्थापित किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कूड़े के डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण पर भी ज़ोर देने को कहा।
More Stories
पीएम का उत्तराखंड दौरा, महिला कांग्रेस ने किया जबरदस्त विरोध
डीएम चमोली ने की शिक्षा विभाग के काम काज की समीक्षा
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखी चिट्ठी, फैक्ट्रियों में हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग