उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए वो लोगों के साथ साथ अब नेताओं की चौखट पर भी दस्तक देने लगे हैं। त्रिवेंद्र रावत ने आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजनीति के जानकारों के मुताबिक त्रिवेंद्र रावत अभी से टिकट के लिए फील्डिंग बिछाने लगे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में वो कुछ और नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।
त्रिवेंद्र बता चुके हैं दिल की बात
त्रिवेंद्र रावत बीते दिनों साफ कर चुके हैं कि वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं इंतजार सिर्फ आलाकमान से टिकट मिलने का है्। त्रिवेंद्र को पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के ही सांसद हैं ऐसे में किसका टिकट कटेगा और किसे मिलेगा इसे लेकर भी बीजेपी की अंदरूनी राजनीति गर्म है। त्रिवेंद्र रावत के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड की राजनीति में भी हलचल है खास तौर पर हरिद्वार और पौड़ी के मौजूदा सांसदों को त्रिवेंद्र का दिल्ली जाना जरूर खटक रहा होगा।
त्रिवेंद्र ने क्या कहा? 
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट भी की है जिसमें उन्होंने मुलाकात के बारे में लिखा है
“रक्षा मंत्री Rajnath Singh से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। सैन्यधाम उत्तराखंड से लगती भारत- तिब्बत अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सेना और ITBP की नेलांग जादुंग, रिमखिम, माणा दर्रा स्थित फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों से भेंट के अपने गौरवपूर्ण अनुभवों को उनसे साझा किया।”
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत