उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता संदीप चमोली के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन पर ज्ञापन प्रेषित करने के लिए जाते समय विधानसभा के पास गिरफ्तार किया। संदीप चमोली ने कहा कि ऐसी गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है वो राज्य के नागरिक होने के नाते देश के प्रधानमंत्री से प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलने जा रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार ने षड्यंत्र करते हुए बलपूर्वक रोकने का काम किया जो की स्वतंत्रता लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है वह ज्ञापन के माध्यम से नरेंद्र मोदी को सही स्थिति से अवगत करना चाहते थे।
उत्तराखंड राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से जन-धन की भारी हानि हुई है। सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
वर्तमान में आपदा प्रभावितों को जो राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है, वह वास्तविक क्षति की तुलना में अत्यंत कम है। एवं मुआवजा देने वाले मानक इतने कठोर एवं जटिल हैं कि पीड़ित परिवारों को समयबद्ध और पर्याप्त सहायता नहीं मिल पा रही है।
उत्तराखंड राज्य सरकार को विशेष आपदा पुनर्वास पैकेज उपलब्ध कराया जाए, जिससे पुनर्वास एवं आधारभूत संरचना के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र संपन्न हो सके। उत्तराखंड की इस गंभीर स्थिति को संज्ञान में लेकर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
More Stories
19 सितंबर को रिलीज होगी गढ़वाली फिल्म रैबार
आपदा प्रभावितों से बातचीत में भावुक हुए पीएम मोदी, सांसद त्रिवेंद्र बोले पीएम का संवेदनशील संबल
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर समीक्षा करेंगे सीएम धामी और मंत्री