13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

परवादून और पछवादून में जिला अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस की कसरत

परवादून और पछवादून में जिला अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस की कसरत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत आज पछूवादून एवं परवादून जिला कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय संचिव बी.एम. संदीप ने दोनों जनपदों के जिलाध्यक्ष हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों से वन टू वन वार्ताकर कर उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना तथा सर्वसम्मति से योग्य नेतृत्व का चयन करना है।

बी.एम संदीप पिछले विगत 2 सप्ताह से परवादून तथा पछूवादून में बैठकें ले रहे है तथा उनके साथ प्रदेश के महामंत्री व पछवादून प्रभारी नवीन जोशी,विरेन्द्र पोखरियाल,जगदीश चौहान आदि के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करी।

See also  आपदा प्रबंधन और आपदा राहत को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

आज पार्टी कार्यालय में विधायक फुरकान अहमद, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, विरेन्द्र पोखरियाल, सूरत सिह नेगी, मोहित उनियाल आदि ने पार्टी के कार्यकर्ताओें ने बी.एम संदीप का स्वागत किया। तदपश्चात उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करी।