13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील

हरिद्वार से बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

भेंट के दौरान सांसद रावत ने तीन प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया—

1. IIT रुड़की परिसर का विस्तार – IIT रुड़की परिसर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की भूमि को संस्थान को उपलब्ध कराने का अनुरोध, ताकि शोध, नवाचार एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रगति सुनिश्चित हो सके।

2. इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना – किसानों की उत्पादकता एवं सिंचाई सुविधा को मज़बूत बनाने हेतु त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया, उनसे आग्रह किया।

See also  आपदा प्रबंधन और आपदा राहत को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

3. रुड़की–मंगलौर नहर विकास – नहर के किनारे किसानों की सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास के लिए ठोस एवं दीर्घकालिक योजना बनाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद द्वारा उठाए गए विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए हरसंभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद रावत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन पहलों से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी और किसानों एवं युवाओं दोनों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा, किसानों एवं युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।