यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने
22 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। संजय डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड में मानसून के दौरान चारधाम यात्रा पूरी तरह चरमराई हुई है। इस दौरान चारधाम से जुड़े कारोबारियों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने इस मुद्दे पर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय डोभाल का कहना है कि चारधाम यात्रा सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभावित नहीं है, बल्कि इसके पीछे सरकार की सुनियोजित साजिश भी है।
संजय डोभाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मनमाने तरीके से कार्रवाई करती है और स्थानीय नेताओं की शह पर लोगों को परेशान किया जाता है।
विधायक ने कहा कि पंचायत और निकाय चुनावों में भी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने नौकरशाही पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है और जिला स्तर पर प्रस्तावों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। डोभाल का आरोप है कि उत्तरकाशी में भ्रष्टाचार चरम पर है और इन सब मुद्दों को लेकर वो अपने क्षेत्र कि जनता के साथ 22 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
More Stories
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात
मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा
वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान