17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नए भारत के शिल्पकार, देश के यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को जन्मदिन के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सांसद रावत ने कहा कि भारत को एक ऐसे तपस्वी, कर्मयोगी और राष्ट्रनायक के रूप में आदरणीय मोदी जी का नेतृत्व प्राप्त हुआ है, जिन्होंने पिछले ग्यारह वर्षों में विकास की नई गाथा लिखी है। गांव से लेकर महानगर तक और सीमांत क्षेत्रों से लेकर विश्व मंच तक—हर जगह भारत की नई पहचान गढ़ी गई है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, आधारभूत संरचना में क्रांति, सामाजिक न्याय और वैश्विक नेतृत्व आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बने हैं।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

सांसद त्रिवेन्द्र ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध किया है कि भारत अब केवल अपने ही नागरिकों की सुरक्षा का नहीं, बल्कि विश्व शांति और मानवीय मूल्यों की रक्षा का भी मजबूत आधार है।

साथ ही, बीते 11 वर्षों में गरीब कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य—जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी ऐतिहासिक पहलों ने वंचितों को गरिमामय जीवन प्रदान किया है।

इसके अतिरिक्त, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा GST से जुड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जो आगामी 22 सितम्बर (नवरात्रि के शुभारंभ) से पूरे देश में लागू होगा। यह निर्णय न केवल आर्थिक ढाँचे को सरल और पारदर्शी बनाएगा, बल्कि आम नागरिक और छोटे व्यापारियों के हित में भी एक बड़ा कदम साबित होगा।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

आज भारत का विकास मॉडल पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है और भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक गर्व के साथ यह कह सकता है कि हमारे पास एक तपस्वी और राष्ट्रनिष्ठ नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व है।

अंत में सांसद त्रिवेन्द्र ने बाबा केदार से प्रार्थना की कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर राष्ट्रसेवा हेतु असीम शक्ति प्रदान करें।