17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी

देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी

महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सूरज क्षेत्री के नेतृत्व में राजधानी देरादून में लगातार बढ़ती नशाखोरी की घटनाओं के विरोध में एस्लेहाल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की नीतियों और उनकी नाकामी को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी निंदा की। कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि नशाखोरी पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाजपा सरकार की मिलीभगत और उदासीनता के कारण आज प्रदेश के युवाओं का भविष्य खतरे में है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज नशाखोरी जैसी घातक बुराई के जाल में फॅसती जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में नशीली दवाओं और अन्य मादक पदार्थो का बढ़ता प्रचलन समाज और परिवार दोनों के लिए गंभीर चिन्ता का विषय है। नशाखोरी के कारण अपराधों में वृद्वि , पारिवारिक कलह, शिक्षा में गिरावट और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर भी और प्रश्न चिन्ह खडा कर रही है।

See also  सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

इस अवसर पर क्षेत्री ने कहा कि राजधानी के बीचों-बीचों भाजपा के महानगर अध्यक्ष के रिजोर्ट में खुलेआम चल रही रेव पार्टी में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। परन्तु रसूखदार होने के कारण आजतक कोई कार्यवाही नही की गई है। भाजपा के नेता स्वयं नशाखोरी को बढ़ावा देकर युवाओं को भविष्य खराब कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नही करेगी। उन्होंने कहा कि यदि नशाखोरी पर अंकुष लगाने के लिए सरकार द्वारा शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो कांग्रेस पार्टी सकड़ से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सुलेमान अली, मोहन कुमार काला, गुल मौहम्मद, विशाल मौर्य, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मिकी, पूनम कण्डारी, मंजू, संदीप धुलिया, शरीफ अहमद बेग, शुभम चन्द, अजय धीमान, मौ, अख्तर, गौरव आदि उपस्थित रहे।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत