9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पेपर लीक कांड पर कांग्रेस आक्रामक, UKSSSC चेयरमैन को पद से हटाने की मांग

पेपर लीक कांड पर कांग्रेस आक्रामक, UKSSSC चेयरमैन को पद से हटाने की मांग

प्रदेश में रविवार को हुए यूकेट्रिपलएससी परीक्षा के पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की कांग्रेस ने मांग की है ,आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि परीक्षा के ठीक एक दिन पहले राज्य के नकल माफिया सरगना की नाटकीय गिरफ्तारी फिर रविवार को पेपर के दौरान ही आधे घंटे में पेपर का बाहर आ जाना और फिर पेपर के प्रश्नों के हल के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो जाना और फिर इस बात का खुलासा सबसे चौंकाने वाला है कि परीक्षा केंद्रों में लगे जैमर फोर जी के थे जबकि आज मोबाइल फोन पर फाइव जी काम कर रहा है तो कैसे फोर जी फाइव जी को इंटरसेप्ट कर सकता है और यह पूरे मामले को और ज्यादा संदिग्ध बना रहा है इसलिए अब इस पूरे पेपर लीक प्रकरण की हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष का यह बयान कि प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर तो आए लेकिन इसको पेपर लीक नहीं कह सकते अफसोसनाक बयान है और उनको अब पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है इसलिए वे स्वयं त्यागपत्र दे दें या राज्य सरकार उनको तत्काल बर्खास्त करे। धस्माना ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों के साथ राज्य की सरकार पिछले साढ़े आठ सालों से धोखा कर रही है , उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकार के विभागों में भर्तियां बंद हैं और कुछ विभागों में भर्ती की परीक्षा होती भी है तो उसके पेपर लीक हो जाते हैं जिससे सालों से पेपर की तैयारी कर रहे युवाओं में घोर निराश व्याप्त हो जाती है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में प्रदेश के युवाओं की इस बदहाली को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है और अब पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार से हर मोर्चे पर लड़ने का ऐलान किया है।

See also  सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन

धस्माना ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल के उप नेता भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा में व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश नहीं किए जाते कांग्रेस के प्रदर्शन जारी रहेंगे।