9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी के नए पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, मिशन 2027 के लिए कसी कमर

बीजेपी के नए पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, मिशन 2027 के लिए कसी कमर

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से आज कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की मौजूदगी में हुए हवन पूजन में सभी प्रदेश महामंत्री, मंत्री, कार्यालय प्रभारी, मीडिया प्रभारी समेत प्रदेश टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी के बलबीर रोड स्थित मुख्यालय में आज पूर्ण धार्मिक रीतिरिवाज और मंत्रोचार के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने औपचारिक पदभार ग्रहण किया। इस दौरान हुए हवन में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन मंत्री के साथ नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, दीप्ति रावत, तरुण बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, शैलेंद्र बिष्ट , स्वराज विद्वान प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मंत्री सतीश लखेड़ा , आदित्य चौहान, नेहा जोशी, गौरव पांडे, प्रदेश कार्यालय सचिव  जगमोहन रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सयोजक राजेंद्र नेगी, विनय गोयल, सोशल मीडिया संयोजक  हिमांशु संगतानी, सह संयोजक करुण दत्ता, गौरव सिंह, आईटी संयोजक प्रवीण लेखवार आदि नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

See also  सीएम धामी ने किया राज्य युवा उत्सव का उद्घाटन

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी नवयुक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, आप सबको तत्काल प्रभाव से मिशन 2027 को जीतने के लिए जुटना है। एक एक बूथ तक डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों और संगठन की सक्रियता को पहुंचाना है। आप सबके पुरुषार्थ और समर्पण से, देवभूमि की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिला निश्चित है। इस दौरान बड़ी संख्या में सरकार में दायित्वधारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।