मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया है। इसे देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने लक्ष्मणझूला-स्वर्गाश्रम क्षेत्र स्थित विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अर्धकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा नदी किनारे स्थित लक्ष्मण घाट, संत सेवा घाट, बॉम्बे घाट, किरमोला घाट और वेद निकेतन घाट का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि घाटों की मरम्मत, निर्माण और सुधारीकरण कार्य समय से पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की अनिवार्य व्यवस्था की जाय। भीड़भाड़ की स्थिति में दबाव एक ही स्थान पर न बने, इसके लिए जिलाधिकारी ने घाटों को आपस में जोड़ने वाले रास्तों का निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां पर पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है, वहां पर वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएं।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को रामझूला के समीप 90 मीटर लंबे स्नान घाट के निर्माण को धनराशि स्वीकृत होते ही प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत को क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने और जनसुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन बजरंग सेतु के कार्य में तेजी लाने और इसे समय पर पूर्ण करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।
स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बेसहारा मवेशियों की समस्या पर भी जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखायी। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर इन मवेशियों को गौशाला में शिफ्ट कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कुंभ की तैयारियों के संबंध में लोक निर्माण विभाग की बाघखाला-जौंक लिंक मार्ग का निरीक्षण भी किया तथा सड़क पर निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग कार्य तथा ड्रेनेज कार्यों की जानकारी ली।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित