9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

परेड ग्राउंड पहुंचकर कांग्रेस ने दिया बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का समर्थन, पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच की वकालत की

परेड ग्राउंड पहुंचकर कांग्रेस ने दिया बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का समर्थन, पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच की वकालत की

यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक मामले में पिछले चार दिनों से परेड मैदान पर धरना दे रहे बेरोजगारों के बीच आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना पार्टी के अनेक पदाधिकारियों के साथ उनको समर्थन देने पहुंचे। आंदोलनरत नौजवानों को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूरी पार्टी का पूर्ण समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे हैं और कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता और सभी नेतृत्व एक मत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ मजबूती से खड़ा है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन ही इस पेपर लीक कांड की सीबीआई की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग सरकार से की थी किंतु क्योंकि प्रदेश में नकल, पेपर लीक और भर्तियों के घोटाले में भाजपा से जुड़े अनेक लोगों के नाम उजागर होते रहे हैं इसलिए भाजपा सरकार सीबीआई की जांच से कन्नी काट रही है। धस्माना ने कहा कि बीते रविवार यूके ट्रिपल एससी परीक्षा के पेपर लीक से पहली रात उत्तराखंड भर्ती घोटाले और पेपर लीक का सरगना भाजपा नेता हाकम सिंह गिरफ्तार हुआ तभी ये बात हवा में तैरने लगी थी कि हो ना हो रविवार को होने वाला पेपर कहीं लीक ना हो गया हो और वही हुआ जिसकी आशंका थी। श्री धस्माना ने कहा कि अगर सरकार कहती है कि पेपर लीक से उसका कोई संबंध नहीं है और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी तो सरकार सीबीआई जांच से क्यों घबरा रही है। उन्होंने कहा कि सारे मामले का दूध का दूध और पानी के पानी करने के लिए इस प्रकरण की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करने से ही होगी। श्री धस्माना ने युवाओं को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ेगी और शुक्रवार को इसी मांग को लेकर राज्यभार के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस धरना आयोजित करेगी व मांग ना माने जाने पर आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री आवास व राज्यपाल आवास कूच का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। धस्माना के साथ धरने में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट,श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, महानगर उपाध्यक्ष राजेश उनियाल,युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज क्षेत्री,श्री सुनीत सिंह , चंद्रपाल शामिल रहे।

See also  पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां