22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चुनावी जंग का आगाज़, देवभूमि क्यों पहुंचे शिवराज?

चुनावी जंग का आगाज़, देवभूमि क्यों पहुंचे शिवराज?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव से पहले देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

ऋषिकेश से शिवराज का पुराना नाता?

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देर शाम  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अगवाल ने उनका स्वागत किया। इस बीच दोनों नेताओं के बीच सियासत और अन्य विषयों पर चर्चा भी हुई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके प्रदेश के लिए जब भी चुनाव की घोषणा होती है, वो ऋषिकेश में जरूर आते हैं और संत समाज से मिलकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। सीएम शिवराज सिंह आज शाम ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। यहां वो स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि से मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती मे शिरकत करेंगे।

See also  दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज