बेरोजगार संघ और बॉबी पंवार के आरोपों पर गंगोत्री से बीजेपी विधायक सुरेश चौहान की सफाई। मैंने किसी की सिफारिश नहीं की। मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। सुरेश चौहान के मुताबिक आपदा अधिकारी ने बताया कि धराली आपदा के दौरान पीआरडी से आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वयं सेवक के रूप में नियुक्त की। 
चौहान ने सफाई तो दे दी मगर बड़ा सवाल है कि जिस नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं वो तो जून 2025 में हो गई थी। जबकि धराली की आपदा 5 अगस्त 2025 को आई। यानी अपने ही बयान पर सुरेश चौहान घिर गए हैं। इसमें भी दिलचस्प ये है कि मई के महीने में आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वयं सेवक की मांग की। 19 जून को आकाश चौहान ने चिट्ठी लिखकर नौकरी मांगी और 20 जून को नियुक्त मिल गई। सुरेश चौहान ने माना है कि आकाश चौहान उनके ही गांव के हैं लेकिन भतीजे नहीं हैं। बीजेपी विधायक ने ये भी हवाला दिया है कि पहाड़ में तो सभी से रिश्तेदारी होती ही है।

More Stories
सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन
पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां
मुख्य सचिव ने लिया पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा