8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

35000 की नौकरी पर विवाद, सफाई देकर भी घिर गए बीजेपी विधायक सुरेश चौहान

35000 की नौकरी पर विवाद, सफाई देकर भी घिर गए बीजेपी विधायक सुरेश चौहान

बेरोजगार संघ और बॉबी पंवार के आरोपों पर गंगोत्री से बीजेपी विधायक सुरेश चौहान की सफाई। मैंने किसी की सिफारिश नहीं की। मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। सुरेश चौहान के मुताबिक आपदा अधिकारी ने बताया कि धराली आपदा के दौरान पीआरडी से आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वयं सेवक के रूप में नियुक्त की। चौहान ने सफाई तो दे दी मगर बड़ा सवाल है कि जिस नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं वो तो जून 2025 में हो गई थी। जबकि धराली की आपदा 5 अगस्त 2025 को आई। यानी अपने ही बयान पर सुरेश चौहान घिर गए हैं। इसमें भी दिलचस्प ये है कि मई के महीने में आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वयं सेवक की मांग की। 19 जून को आकाश चौहान ने चिट्ठी लिखकर नौकरी मांगी और 20 जून को नियुक्त मिल गई। सुरेश चौहान ने माना है कि आकाश चौहान उनके ही गांव के हैं लेकिन भतीजे नहीं हैं। बीजेपी विधायक ने ये भी हवाला दिया है कि पहाड़ में तो सभी से रिश्तेदारी होती ही है।

See also  नंदा देवी राजजात को लेकर चमोली में प्रशासन की तैयारी तेज