8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने चंपावत में की अहम बैठक, जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने चंपावत में की अहम बैठक, जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश

जनपद चंपावत में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता माननीय सांसद एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की।

बैठक में केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी, नवाचार और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने चंपावत बाईपास भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने, मनरेगा की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को अपनाने, और ग्रामीण समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु समन्वित तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए। अजय टम्टा ने मिलेट्स आधारित पोषण सुरक्षा, पिरुल ब्रिकेटिंग, PMGSY सड़कों की गुणवत्ता सुधार, टनकपुर में बाबू जगजीवन राम छात्रावास निर्माण तथा स्वाला क्षेत्र में ग्रीनफील्ड रोड प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

See also  मुख्य सचिव ने लिया पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जनता तक पारदर्शिता, निष्ठा और समयबद्धता से पहुंचे — यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, जिलाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।