वाइब्रेंट विलेज गुंजी में आगामी 02 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाली अल्ट्रा मैराथन “आदि कैलाश परिक्रमा रन” की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, पिथौरागढ़ में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन की सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गईं — मुख्य विकास अधिकारी डॉ० दीपक सैनी को मुख्य नोडल अधिकारी नामित किया गया। परियोजना निदेशक (ग्राम्य विकास) आशीष पुनेठा को प्रदर्शिनी हेतु स्टॉल स्थापना हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या को प्रतिभागियों हेतु आवास (एकोमोडेशन) व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया। उपाधीक्षक पुलिस, धारचूला को कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी को भोजन एवं खानपान व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। बीआरओ को सड़क सुधार एवं मरम्मत कार्य हेतु नोडल एजेंसी बनाया गया साथ ही अन्य विभागों को भी आयोजन से संबंधित विशिष्ट दायित्व सौंपे गए।
बैठक के मुख्य बिंदु :
1. तैयारियों की समीक्षा:
सड़क, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, संचार, सुरक्षा, मंच और ठहरने की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
2. रजिस्ट्रेशन की स्थिति:
जिला पर्यटन विकास अधिकारी के अनुसार, अब तक 20 राज्यों से धावकों ने पंजीकरण कराया है।
3. आयोजन का उद्देश्य:
मैराथन का उद्देश्य वाइब्रेंट विलेज बॉर्डर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना एवं युवाओं में स्वास्थ्य, खेल भावना तथा नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना है।
4. मैराथन की श्रेणियाँ, प्रतिभागियों की संख्या एवं रूट: 5 इवेन्ट्स
1. अल्ट्रा मैराथन 60 किमी: 163 प्रतिभागी
(ज्योलिकोंग–गुंजी–कालापानी–गूंजी )
2. फुल मैराथन 42 किमी: 85 प्रतिभागी (गुंजी–कुटी मार्ग )
3. हाफ मैराथन 21 किमी: 190 प्रतिभागी (गुंजी–कुटी मार्ग )
4. 10 किमी रेस 10 किमी: 207 प्रतिभागी (गुंजी–कुटी मार्ग )
5. फन रन 5 किमी: 118 प्रतिभागी (गुंजी–नावी मार्ग)
आईटीबीपी के 32 प्रतिभागियों सहित कुल प्रतिभागी संख्या – 795।
5. ठहरने एवं सुविधाएं: धावकों के लिए ठहरने, भोजन, पेयजल, शौचालय एवं अलाव जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। आईटीबीपी एवं सेना इस कार्य में सहयोग प्रदान करेंगी।
6. मंच एवं प्रसारण: कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, एलईडी स्क्रीन द्वारा लाइव प्रसारण तथा बेहतर संचार सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
7. मेडिकल चेकअप: सभी प्रतिभागियों का दौड़ से पूर्व अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण (मेडिकल चेकअप) कराया जाएगा, केवल फिट प्रतिभागी ही प्रतिभाग करेंगे।
8. विभागीय जिम्मेदारियाँ: पर्यटन, चिकित्सा, विद्युत, खाद्य एवं पूर्ति, पेयजल, पुलिस, आईटीबीपी एवं अन्य विभागों को अपनी-अपनी तैयारियाँ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि छियालेख में हेल्प डेस्क एवं हेल्थ डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रतिभागियों को यहीं पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सके तथा स्वास्थ्य, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित मार्गदर्शन भी प्राप्त हो सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डीएफओ आशुतोष सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० दीपक सैनी, एडीएम योगेन्द्र सिंह, आईटीबीपी, भारतीय सेना के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
सीएम धामी ने माणा में किया देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप
सीएम धामी के रिखणीखाल दौरे पर सीएम धामी ने कहा तंज, कहा अगली बार दिखाएंगे काले झंडे