1 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार से ख़फ़ा राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह के बहिष्कार का ऐलान

धामी सरकार से ख़फ़ा राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह के बहिष्कार का ऐलान

राज्य आंदोलनकारियों ने किया रजत जयंती समारोह के बहिष्कार का ऐलान धीरेंद्र प्रताप ने कहा धामी सरकार आंदोलनकारी की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राज्य सरकार आंदोलनकारी की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है और इसीलिए राज्य आंदोलनकारियों  ने आज से शुरू होने वाले राज्य जन्म जयंती समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है ।

धीरेंद्र प्रताप रामनगर में आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारी की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। आरक्षण को लेकर सरकार की बेरुखी कायम रहती है और राज्य आंदोलनकारी की पेंशन और दूसरे सवालों पर इस तरह से सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है ।

See also  रुद्रप्रयाग में वायरल वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन

पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मानने वाले नहीं है उन्होंने कहा राज्य में जिस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियां हो रही है जिस तरह से चार धाम यात्रा को संचालन पूरी तरह से असफल हो गया है जिस तरह से कर्मचारियों को लगातार दमन हो रहा है जिस तरह से छात्रों का जगह-जगह दमन हो रहा है आंदोलनकारी इस पर खामोश रहने वाले नहीं है उन्होंने सरकार को 48 घंटे का नोटिस देते हुए कहा है कि वो इस संबंध में राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष सुभाष बरतवाल से बात करेंगे और सुभाष बरतवाल को को मध्यस्थ बनाकर उनके जरिए मुख्यमंत्री से कहेंगे कि राज्य आंदोलनकारी के क्षैतिज आरक्षण राज्य आंदोलनकारी की पेंशन और गैस और राजधानी आदि सवालों पर उनका क्या ताजा रूख है उसी के बाद आंदोलनकारी के इस बहिष्कार पर आंदोलनकारी दोबारा विचार कर सकते हैं इस बैठक में जिसे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी में संबोधित किया।

See also  गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी को AI से जोड़ने की कवायद

उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला और आंदोलनकारी की मांगों पर सरकार के रूग की कड़ी भद्रासन की बैठक में मौजूद राज्य आंदोलनकारी पुष्कर दुर्ग पाल व अन्य नेताओं सुमित्रा बिश्ट समेत सभी उग्र रूप लिए थे और उन्होंने राज्य भर के आंदोलनकारी से बहिष्कार के इस फैसले के साथ चलने की अपील की ।  इस बैठक में प्रमुख राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर जोशी, इंद्र सिंह मनराल, सुरेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र खुलवे, प्रभात ध्यानी, योगेश सती, शेर सिंह लटवाल, हरिश्चंद्र भट्ट, नवीन नैथानी, सुमित्रा बिष्ट, पुष्कर दुर्ग पाल, मनोज गोस्वामी, पीतांबरी रावत, अनिल अग्रवाल, धीरेंद्र प्रताप मौजूद थे।

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों हंसा धनाई, प्रताप सिंह, धनपत, राजेश रावत समय तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य आंदोलनकारी पुष्कर दुर्ग पाल की माता स्वर्गीय नंदी देवी दुर्गा पाल को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा