15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

छठे राज्य वित्त आयोग की चमोली में बैठक

छठे राज्य वित्त आयोग की चमोली में बैठक

6वें राज्य वित्त आयोग द्वारा आज चमोली जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनपद के जन प्रतिनिधियों, विभागीय प्रतिनिधियों और राज्य वित्त आयोग के विशेषज्ञों से चर्चा की गई।

बैठक आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर (सेनि मुख्य सचिव/आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के शुभारंभ पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर व सदस्य सदस्य पीएस जगपांगी तथा डा एमसी जोशी का स्वागत किया। जिसके बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत के कार्य प्रणाली के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

See also  चमोली के गोविंदघाट रेंज के जंगलों में आग

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने जहां जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों और सामरिक महत्व को देखते हुए विकास कार्यों के लिए विशेष वित्तीय व्यवस्था पर जोर दिया। वहीं उन्होंने राज्य वित्त में जीएसटी की प्रतिपूर्ति करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने विकास खंड में आई आपदा को देखते हुए क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों के लिए वित्त में विशेष व्यवस्था करने की बात कही। ग्राम प्रधानों की ओर से जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मनरेगा कार्यों में जीओ टैग की व्यवस्था में शिथिलता और आपदा के बाद क्षतिग्रस्त परिसंपतियों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय व्यवस्था शीघ्र करने का प्रावधान करने के सुझाव दिए। साथ ही जन प्रतिनिधियों की ओर से कृषि भूमि को सुवरों एवं बन्दरों द्वारा नष्ट किया जा रहा है, उनके द्वारा खेती को बचाने के लिए वित्तीय व्यवस्था करने, प्रमुख निधि को बढाने, राज्य वित्त की धनराशि को बढाने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विकास और पुनर्निर्माण के लिए भी विशेष वित्तीय प्रावधान करने की बात कही।

See also  गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी कैलाश चन्द्र मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी विनोद ममगांई, वित्तीय परामर्शदाता शैलेन्द्र सिंह बुटोला आदि मौजूद थे।