7 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में बीजेपी समेत कई दलों के नेता कांग्रेस में शामिल

उत्तराखंड में बीजेपी समेत कई दलों के नेता कांग्रेस में शामिल

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस की नीतियों, नेतृत्व और विचारधारा से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। सभी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को केवल महंगाई, बेरोज़गारी और अव्यवस्था दी है, जबकि कांग्रेस ही उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास और जनहित की सच्ची पक्षधर है।

इस अवसर पर मदन लाल जी (प्रदेश अध्यक्ष, एस.सी. विभाग), धर्मपाल घाघट जी (प्रदेश महासचिव, एस.सी. विभाग), सोनू गहलोत जी (प्रदेश महासचिव, एस.सी. विभाग), करन घाघट जी (महानगर अध्यक्ष, एस.सी. विभाग) सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  9 नवंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा कर रही बीजेपी

कार्यक्रम में शामिल सभी नव–सदस्यों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा गया कि हर नया साथी हमारी जनता की लड़ाई को और अधिक मज़बूती देगा।