राज्य की 25वीं स्थापना वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर विधानसभा के विशेष सत्र में उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत द्वारा अमर्यादित भाषा व असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहने से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेतालघाट के अध्यक्ष शेखर दानी के नेतृत्व में अमेल, सेठी आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बंशीधर भगत के खिलाफ नारेबाजी व पुतला दहन कर विरोध जताया, अमेल व सेठी के ग्रामीणों ने बताया कि अमेल सेठी का महत्वपूर्ण पुल विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के नेतृत्व में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा बनाया गया।
इसके अलावा रतौड़ा बरधौ का पुल भी पंडित नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में ही कार्य शुरू हो चुका था। साथी साथ सैकड़ों योजनाओं सड़कों विद्यालयों अस्पतालों आदि आदि का निर्माण पंडित तिवारी जी के कार्यकाल में ही स्वीकृत हुए और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनी।
आज पुतला दहन कार्यक्रम में कनिष्ठ उप प्रमुख लीलाराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य सेठी वीरेंद्र भंडारी, ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंपा बोहरा, कमला बोहरा,श्याम सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रमोद आर्य, धाम सिंह, लक्ष्मण सिंह, जसवंत सिंह प्रकाश बेलवाल राजे सिंह गोधन सिंह प्रकाश नेगी कुंदन नेगी, पान सिंह, ठाकुर सिंह, महेंद्र सिंह, गणेश बोहरा, रंजीत आदि ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत के खिलाफ कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहां की बंशीधर भगत हमेशा सड़क से लेकर सदन तक असंसदीय भाषा व अपशब्द बोलते रहते हैं, ऐसे विधायक को विधानसभा में बैठने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जो लगातार झूठ बोलते हैं और जनता को गुमराह कर बरगलाते रहते हैं।

More Stories
रामनगर में जन वन महोत्सव का आगाज
हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन, सीएम धामी हुए शामिल
9 नवंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा कर रही बीजेपी