12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी

हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी

उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत अक्सर अपने बयानों के चलते राजनीति में चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने बयानो से नही बल्कि अपनी बेटी शिविका की शादी के कारण चर्चा में है। दरअसल हरक सिंह रावत की बेटी शिविका ने जर्मन के दूल्हे जैस्पर संग भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति रिवाजों से विवाह किया है ,जिसकी चर्चा उत्तराखंड मे तेजी से होने लगी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चर्चित मंत्री हरक सिंह रावत की बेटी शिविका रावत ( पूनम) बीते शुक्रवार की रात जर्मन के दूल्हे जैस्पर के साथ भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह के बंधन मे बन्ध गई है। दरअसल बीते शुक्रवार को राजधानी देहरादून के मसूरी स्थित जेपी होटल में एक पारिवारिक समारोह में शिविका का विवाह संपन्न हुआ। मसूरी के बेहद खूबसूरत जेपी होटल में शुक्रवार की रात शिविका के विवाह समारोह में लगभग 100 मेहमानों ने शिरकत की।
इस दौरान विवाह समारोह शानदार रहा,जर्मनी से वर पक्ष के परिजन 31 अक्टूबर को ही देहरादून पहुंच गए थे और पूरे सप्ताह विवाह की तैयारियों में लगे रहे। बताते चले शिविका जर्मन में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है जैस्पर भी वहीं पर काम करते थे जिसके चलते दोनो के बीच मुलाकात होती रही और ये मुलाकात रिश्ते मे बदल गई। परिवार के लोगों ने बताया कि जर्मनी में कोर्ट मैरिज करने के बाद शिविका ने भारतीय परंपरा के अनुसार विवाह की रस्में निभाने की इच्छा जताई जिसे जर्मन दूल्हे और उनके परिजनों ने स्वीकार किया।
शिविका पिछले 10 वर्षों से ही विदेश में नौकरी कर रही हैं। कुछ दिन पहले शिविका और उनके पति जैस्पर समेत हरक सिंह रावत व उनके समधी यलो हिल्स रेस्टोरेंट पहुँचे थे। जहां वर-वधू के परिवार और विदेशी मेहमानों का पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजनों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विदेशी मेहमानों ने उत्तराखंड की संस्कृति की जमकर प्रशंसा भी की। बताते चलें हरक सिंह रावत का परिवार पहले से सुर्खियों में रहा है जिनके बेटे तुषित का विवाह फेमस मॉडल अनुकृति गुसाई के साथ हुआ था। जिसके बाद उन्हे पिछली बार कांग्रेस ने टिकट भी दिया था और अब हरक की बेटी की शादी चर्चाओं में है।

See also  धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप