13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की

वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की

विश्व विजेता महिला भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी और उत्तराखंड का गौरव स्नेह राणा ने प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से भेंट की है। पार्टी मुख्यालय में हुई इस मुलाकात में प्रदेशाध्यक्ष ने शानदार प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उसके माध्यम से महिला वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड कायम करने वाले अन्य सभी टीम सदस्यों को भी बधाई दी। भट्ट ने स्नेह राणा के समर्पण, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्टता को खेल जगत की सभी उभरती महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा, स्नेहा की सफलता ने उत्तराखंड की बेटियों को यह विश्वास दिया है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड