14 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क

कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2027 का समय अभी काफी है लेकिन कांग्रेस नेता कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसीडौन विधान सभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की ताल ठोक दी है।

अपनी जनसंवाद यात्रा 8 नवम्बर से 13 नवम्बर तक उन्होंने जहरीखाल विकास खण्ड के कोटाखाल , आमकटला , ढकसुणा , पडेरगांव , असनखेत , नौगांव , मंजौला ग्रामसभाओं के गांवों व स्थानीय बाजारों में जन सम्पर्क किया जहां जनता ने भरपूर समर्थन दिया ।

क्षेत्रीय जनता ने वर्तमान सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कर्नल नेगी से अपनी मूलभूत आवश्यकताओं पूर्ति की अनदेखी की शिकायतें दर्ज की और मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी व लेफ्टिनेंट जनरल टी पी एस रावत जी के द्वारा किए गये विकास कार्यों की सराहना करते हुए माना कि हमारा सैन्य बाहुल क्षेत्र कर्नल नेगी में अपना विस्वास जताता है ।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

गांव गांव चली इस जन संवाद यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया , कांग्रेस नेता कर्नल नेगी ने ग्रामीण जनता से कहा –

” एक लपाग तुम हिटा द्वि लपाग हिटुल मि ,

अपणु क्षेत्र कु चौमुखि विकास करूलु मि ।

कर्नल नेगी के साथ जनसंवाद यात्रा में सहभागी रहे कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.आर पी ध्यानी ने ग्रामीण संवाद में कहा अपने क्षेत्र का विकास करना है तो कांग्रेस को चुनो।