15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से मिले नवीन जोशी, 2027 चुनाव को लेकर की चर्चा

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से मिले नवीन जोशी, 2027 चुनाव को लेकर की चर्चा

  1. उत्तराखंड कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने नई दिल्ली में पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।  जोशी ने प्रभारी से आग्रह किया कि प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को अविलंब गठित किया जाए, जिससे संगठनात्मक ढांचा मजबूत हो और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक चुनाव की तैयारियां प्रभावी रूप से शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश में समय रहते तैयारियाँ प्रारंभ होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कांग्रेस पार्टी मजबूत रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतर सके। इस दौरान नवीन जोशी ने प्रदेश की महंगाई, बेरोज़गारी, पलायन, किसानों की समस्याएं और स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर संगठन समय पर सक्रिय हो जाए, तो 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने जोशी की सभी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारी के लिए सकारात्मक दिशा में ठोस कदम उठाएगी। नवीन जोशी प्रदेश महामंत्री
See also  चमोली के गोविंदघाट रेंज के जंगलों में आग