14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज छिद्दरवाला ब्लॉक में ब्लॉक स्तर की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, पदाधिकारियों उपस्थित रहे।

बैठक में रैली की रणनीति, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ, एवं दिल्ली तक अधिकतम संख्या में लोगों को ले जाने के लिए आवश्यक प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि छिद्दरवाला क्षेत्र से अभूतपूर्व भीड़ नई दिल्ली पहुंचेगी और जनता की आवाज को निर्णायक रूप से उठाया जाएगा।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। केंद्र की वर्तमान सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को नए शिखर पर पहुंचा दिया है। जनता की आवाज दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हर मोड़ पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है 14 दिसंबर की रैली केवल एक आयोजन नहीं बल्कि जन-आक्रोश का महासंगम होगी, जिसमें लाखों लोग अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यह रैली देश को यह संदेश देगी कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। “वोट चोर गद्दी छोड़” की यह पुकार पूरे देश में जनांदोलन का रूप ले चुकी है और दिल्ली में इसका विराट स्वरूप देखने को मिलेगा। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व कनिष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल व ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आम जनता के हक, संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए संघर्षरत रही है। वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है — चाहे युवा हों, व्यापारी हों, किसान हों या कर्मचारी। जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और अब परिवर्तन की आवाज तेज़ होती जा रही है छिद्दरवाला क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं और 14 दिसंबर को दिल्ली पहुंचकर ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि दिल्ली में जनता की आवाज एक होकर गूंजे और सरकार तक एक सशक्त संदेश पहुंचे। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेंद्र विक्रम शाही, ब्लॉक महिला अध्यक्ष दीपा चमोली, अल्का छेत्री, त्रिलोक बेंदवाल, पुरण चंद रमोला, प्रकाश पांडे, सतीश रावत, सत्य प्रकाश जखमोला, रुक्म पंवार, राकेश कंडियाल, कुंवर सिंह गुसाईं, जितेंद्र त्यागी, आदि मौजूद थे।

More Stories
पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का आगाज
सीएम धामी ने किया उत्तराखंड महक क्रांति नीति का आगाज
सीएम धामी ने किया ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन