26 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम, डीएम ने अधिकारियों को दिए लोगों तक सरकरी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश

पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम, डीएम ने अधिकारियों को दिए लोगों तक सरकरी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड पिथौरागढ़ की न्याय पंचायत सटगल के पंचायत घर मलान में एक व्यापक बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री आशीष भटगांई द्वारा की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना तथा स्थानीय स्तर पर प्राप्त जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आम जनमानस को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण किया गया तथा अनेक मामलों में पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभ प्रदान किया गया।

See also  अग्निवीर स्कीम के खिलाफ कांग्रेस की जनजागरण रैली, लालकुआं में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी रहे मौजूद

चिकित्सा विभाग द्वारा 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श किया गया, महिला एवं बाल विकास विभाग ने 47 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया। विद्युत विभाग ने 5 प्रकरणों का निस्तारण किया, जबकि कौशल विकास विभाग ने 13 युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार संबंधी जानकारी दी। पशुपालन विभाग ने 35, समाज कल्याण विभाग ने 31 और डेयरी विकास विभाग ने 31 लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा। ग्राम्य विकास विभाग ने 25, उद्योग विभाग ने 26 और उद्यान विभाग ने 23 लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया।

एसबीआई, आरसेटी एवं लीड बैंक ने 45 व्यक्तियों को वित्तीय साक्षरता, ऋण एवं स्वरोजगार संबंधी जानकारी और लाभ प्रदान किए। मत्स्य विभाग ने 19, पेयजल विभाग ने 6, सैनिक कल्याण विभाग ने 26 और राजस्व विभाग ने 23 प्रकरणों का निस्तारण किया। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी विभाग ने 180 नागरिकों को उपचार, परामर्श और औषधियां प्रदान कीं। वन विभाग ने 52 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया और 2 पात्र लाभार्थियों को 15,000 रुपये वितरित किए, जिससे ग्रामीणों में सरकार की योजनाओं के प्रति विश्वास और उत्साह बढ़ा।

See also  सीएम धामी ने की जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम की समीक्षा

शिविर के दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक अनिवार्य रूप से पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम हैं, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है। शिविर में लगभग 700 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और लाभार्थियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।