24 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी के खिलाफ मुकदमा कराएंगे हरीश रावत AI वीडियो को लेकर दी चेतावनी

बीजेपी के खिलाफ मुकदमा कराएंगे हरीश रावत AI वीडियो को लेकर दी चेतावनी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के खिलाफ मुकदमा करने का फैसला किया है। 23 दिसंबर को हरीश रावत देहरादून में तहरीर देंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि आज भाजपा के छद्म प्लेटफार्मों से मुझे देशद्रोही पाकिस्तानी एजेंट दिखाया गया है। मेरे जैसा चेहरा बनाकर मेरे चेहरे को देश की जासूसी करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो भाजपा के सोच की भारी गिरावट का प्रतीक है। वह राजनीति को राजनीति और जनता के सवालों पर नहीं लड़ना चाहते हैं। वह झूठ और फरेब के सहारे राजनीति करना चाहते हैं। लेकिन कल डाला हुआ यह वीडियो भाजपाई सोच का निकृष्टतम नमूना है।

See also  सीएम धामी ने सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत के बच्चों के साथ किया संवाद

हरीश रावत ने आगे कहा क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहना, क्या राष्ट्र विरोधी है?  भाजपा ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है जिनसे उनका सैद्धांतिक विरोध हो। आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी कहते थे कि “मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं होना चाहिए” और आज भाजपा मनों में भेद पैदा कर रही है।

मैं अपनी मां और ईस्ट देवता की कसम खाकर कह सकता हूं कि मैं कर्मनिष्ठ और धर्मनिष्ठ हिंदू हूं। लेकिन मैं एक उदार हिंदू हूं जो सबका आदर करता है। कट्टरता आज दुनिया को कहां लेकर जा रही है? मैं विश्वासपूर्वक कह रहा हूं कि धार्मिक अंधता और असहिष्णु कट्टरता, समाज व देश की विरोधी है। भाजपा ऐसी सोच रखने वालों को अपना दुश्मन मानती है।

See also  सीएम धामी ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन

मैं भाजपा के दोनों कुत्सित कदमों से बहुत आहत हूं और मैंने फैसला किया है कि कल 23 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12:45 बजे नेहरू कॉलोनी थाना, जिला देहरादून में भाजपा के इन छद्म सोशल मीडिया के फेसबुक पेजों व प्लेटफार्मों के खिलाफ #FIR/ शिकायत दर्ज करूंगा। उसके बाद में साइबर क्राइम थाने में भी जाऊंगा और 24 दिसंबर को मैं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून भी जाऊंगा और जिलाधिकारी कार्यालय में भी जाऊंगा क्योंकि वह जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होते हैं और उसके बाद में चुनाव आयोग के पास भी जाऊंगा। सत्य से डरने वालों की राजनीति अब झूठ और फरेब पर उतर आई है।

See also  पिथौरागढ़ दौरे पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बताया नैनी सैनी एयरपोर्ट के विस्तार का प्लान