27 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

वरिष्ठ पत्रकार और यूके नेशन न्यूज़ के संपादक सुनील नेगी को किया जाएगा प्रतिष्ठित गढ़ गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान से सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार और यूके नेशन न्यूज़ के संपादक सुनील नेगी को किया जाएगा प्रतिष्ठित गढ़ गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान से सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार, यूकेनेशन न्यूज़ के संपादक, उत्तराखंड पत्रकार मंच के अध्यक्ष और पूर्व में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के निदेशक सुनील नेगी को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित गढ़ गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। यह समारोह उत्तराखंड के गढ़वाल के निवासियों के सबसे बड़े प्रतिनिधि सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसकी स्थापना लगभग 103 वर्ष पूर्व अविभाजित पाकिस्तान के क्वेटा में हुई थी और जिसका मुख्यालय अब दिल्ली के पंचकुइयां रोड स्थित है। 28 दिसंबर को गढ़वाल भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में पत्रकारिता, लेखन, कविता, संस्कृति, शिक्षा, अभिनय, फिल्म निर्माण, सामाजिक योगदान और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उत्कृष्ट व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी, जो चार दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें 800 पृष्ठों वाली ‘उत्तरांचल हूज़ हू’ के दो संस्करण और ‘हैवोक इन हेवन’ (अंग्रेजी अनुवाद) शामिल हैं, साथ ही प्रिंट और डिजिटल मीडिया में हजारों समाचार और लेख लिखे हैं, उन्हें उत्तराखंड और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों को निष्पक्ष रूप से उजागर करने के लिए अंग्रेजी और हिंदी में लेखन के लिए प्रतिष्ठित गढ़ गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह समारोह 28 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे से नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्रों और विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी।

See also  महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मसले पर जताई चिंता