15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में जारी है ऑपरेशन कालनेमी

पिथौरागढ़ में जारी है ऑपरेशन कालनेमी

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत फर्जी बाबाओं के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर रहे बाबाओं का सत्यापन एवं गहन पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान उनके पहचान पत्र, निवास संबंधी जानकारी तथा गतिविधियों की जांच की गई।

पुलिस टीम द्वारा संबंधित व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि बिना वैध पहचान एवं संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जनमानस से भी अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी बाबा बनकर लोगों को गुमराह करता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दें। जनपद पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

See also  जन जन की सरकार कार्यक्रम को मिल रही सफलता