14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की मांग

आज दिनांक 31 दिसंबर को रायपुर विधानसभा के सहस्त्रधारा क्रॉसिंग क्षेत्र में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी का नाम आने पर हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में *सीबीआई जांच* की मांग के साथ बहन *अंकिता भंडारी* को न्याय दिलाने के लिये एक *कैंडल मार्च* आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व विधायक चकराता व कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय * पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया इस अवसर पर  हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रदेश की भ्रष्ट भाजपा सरकार द्वारा अंकित भंडारी हत्याकांड में सरकार द्वारा सीबीआई जांच नहीं करवाई गई एवं दोषियों को सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्य करेगी जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और आम जनता सम्मिलित होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी इस प्रदेश की भ्रष्ट भाजपा सरकार की होगी

See also  सीएम धामी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

वही देहरादून महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी द्वारा कहा गया कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा के कई शीर्ष नेता संकट है अगर सरकार उनके खिलाफ जल्द से जल्द कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर उनके विरुद्ध मोर्चा खोलना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार और संगठन की होगी

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेग द्वारा करवाया गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयपुर  विनोद चौहान, पूर्व पार्षद दलन वाला टीटू त्यागी, पूर्व राज्य मंत्री याकूब अहमद  सोनिया आनंद रावत, प्रदेश प्रवक्ता  संदीप चमोली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरज सिंह नेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनीत गोपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, पूर्व प्रधान विजय प्रताप मल, पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्र रामगढ़, पूर्व पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सती बब्बन,‌और पूर्व प्रदेश सचिव पुनीत कुमार, आशीष सक्सेना, सब सिद्दीकी उपस्थित रहे।