14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस नेताओं ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से की मुलाकात, देहरादून महानगर में अतिरिक्त आधार केंद्र खोलने की मांग

कांग्रेस नेताओं ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से की मुलाकात, देहरादून महानगर में अतिरिक्त आधार केंद्र खोलने की मांग

देहरादून महानगर में अतिरिक्त आधार केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर आज पूर्व विधायक राजकुमार एवं पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने काबिना मंत्री सुबोधा उनियाल से उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्होंने पत्र सौंपते हुए अनुरोध किया कि देहरादून की वर्तमान आवादी लगभग 40 लाख है जिसके लिए सरकार द्वारा मात्र दो आधार केन्द्र एक ईसी रोड़ पर द्वारिका स्टोर के पास एवं दूसरा जीएमएस रोड़ पर खोले गये थे परन्तु उनमे से द्वारिका स्टोर स्थित आधार केन्द्र को हरिद्वार स्थान्तरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

See also  बंशीधर तिवारी से मिला उत्तराखंड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आवादी के अनुरूप देहरादून महानगर में कम से कम 4 आधार केन्द्र होने चाहिए थे परन्तु दो ही खोले गये थे अब उनमें से भी एक केन्द्र को दूसरी जगह स्थान्तरित करने के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। अतः व्यापक जनहित को मद्देनजर रखते हुए देहरादून के द्वारका स्टोर स्थित आधार केंद्र को यथावत रखे जाने एवं दो अतिरिक्त आधार केन्द्र शुरू किये जाने चाहिए।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने पर्वतीय जनपदों में बढ़ते बाघ के हमलो की ओर भी वन मंत्री सुबोध उनियाल का ध्यान आकर्षित कराते हुए कारगर कदम उठाए जाने की मांग की। श्री सुबोध उनियाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाई गई मांगों पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा। इस अवसर पर भरत शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

See also  मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, गणेश गोदियाल ने आरोपी अफसरों को बर्खास्त करने की उठाई मांग