मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न जनपदों की सिंचाई परियोजनाओं, सड़कों के चौड़ीकरण एवं मानव-वन्य जीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों में तेजी लाने के साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में संचार सुविधाओं के विकास आदि के लिए कुल ₹160.54 करोड़ का अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने नाबार्ड वित्त पोषण से सम्बन्धित विभिन्न जनपदों के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की विभिन्न 16 योजनाओं की लागत ₹53.68 करोड़ की योजना स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के कि.मी. 4.850 से कि.मी. 12.600 तक के हिस्से को डबल लेन से फोर लेन में बदलने की योजना के लिए ₹80.63 करोड़ की योजना स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
उन्होंने मानव-वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु वन प्रभागों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने एवं अन्य सम्बन्धित क्रियाकलापों हेतु तात्कालिक रूप से ₹11.00 करोड़ की योजना SDRF से स्वीकृत किये जाने के साथ ही आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील 05 जनपदों (पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं बागेश्वर) में पुलिस संचार नेटवर्क को उच्चीकृत किये जाने हेतु ₹15.23 करोड़ की योजना SDRF से स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

More Stories
बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेस का मशाल जुलूस, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद
सीएम धामी ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से फोन पर की बात, इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा
सीएम धामी ने चंपावत को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात