14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर निशाना, कहा आरोप लगाकर भाग जाना स्वीकार नहीं

महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर निशाना, कहा आरोप लगाकर भाग जाना स्वीकार नहीं

उत्तराखंड बीजेपी ने कहा है कि वर्ष 2026 में जनकल्याण और विकास के कामों को जन जन तक पहुंचाएगी। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया कि पार्टी नकारात्मक विषयों का प्रतिकार कर, राज्य में सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाएगी। लेकिन अब ऐसा भी नही होगा कि झूठे आरोप लगाने वाले सबूत देने के बजाय गायब हो जाएं और उनके आधार पर आरोप लगाने वाले भ्रम एवं अफवाह फैलाते रहें।  उन्होंने वर्ष की शुरुआत में पार्टी की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और नकारत्मक मुद्दों से इसकी गति प्रभावित न हो इसकी चिंता कार्यकर्ता करेंगे। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अच्छी तरह जनता है कि पीएम मोदी मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयामों को छू रहा है। प्रदेश की जनता का आशीर्वाद, हमारे केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व को लगातार प्राप्त हो रहा है क्योंकि वे सभी बदलाव को प्रत्यक्ष महसूस कर रहे हैं। शहरों से गांवों तक सुगम होता सफर, आंगन आंगन नल से पहुंचता जल, हर मकान के अंधेरे को बिजली से दूर भगाना, गरीबों के लिए फ्री अनाज की व्यवस्था, उस अनाज को पकाने के लिए उज्जवला और सीएम की मुफ्त सिलेंडर रिफिलिंग योजना, प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य की आयुष्मान से चिंता हरना, मातृ शक्ति को आरक्षण से सशक्त करना, आंदोलनकारियों को सम्मान, 26.5 हजार रोजगार से युवाओं का भविष्य निर्माण, लखपति दीदियां बनाकर महिलाओं को आगे बढ़ाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई और कड़ाई से बड़े बड़े अपराधियों को सबक, यूसीसी से सबको समान कानून का अधिकार, धर्म की आड़ में कब्जों से हजारों एकड़ भूमि को मुक्त करना, धर्मांतरण और दंगा करने की मंशा रखने वालों पर नकेल कसना।

See also  सीएम धामी ने कहां मनाया लोहड़ी पर्व

उन्होंने कहा कि इन 365 दिनों में ऐसे अनगिनत विकासोन्मुख एवं जनकल्याणकारी कार्यों की चर्चा पार्टी कार्यकर्ता घर घर करेंगे। उन्होंने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी कोशिश होगी, जनता के बीच स्थापित सत्य को और अधिक मजबूत करना है, ताकि नकारात्मक राजनीति का कुहासा खुद ब खुद छंट जायेगा।

साथ ही उन्होंने विपक्ष की नकारत्मक राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए चेताया कि आरोप लगाकर भागने की साजिश अब नहीं चलने वाली है। पूर्व में भी अनेकों बार विपक्ष के नेताओं द्वारा देश में और राज्य में भी अनेक बेबुनियादी मुद्दों पर झूठ और भ्रम फैलाने का असफल प्रयास किया है। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जागरूक जनता द्वारा करारा जवाब दिया गया।

See also  सीएम धामी ने किया सूचना विभाग के कलेंडर का अनावरण