जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आज चमोली में सुरक्षित ट्रैकिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ट्रेकर्स के रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेक रूट प्रबंधन को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के अन्तर्गत स्थित सभी ट्रेक रूटों पर वर्तमान में अनुमति प्रदान किये जाने की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा विभिन्न वन प्रभागों एवं संरक्षित क्षेत्रों में संचालित ट्रेक मार्गों पर ट्रेकर्स के सुरक्षित आवागमन की स्थिति पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ट्रेक मार्गों की वहन क्षमता का वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक आंकलन कर निर्धारित क्षमता से अधिक ट्रेकर्स को अनुमति न देने, ट्रेकर्स का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने और वन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बंधित पुलिस थाने और आपदा प्रबंधन विभाग को ट्रेकर्स की सूचना आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिए। उन्होंने में सुरक्षित ट्रैकिंग गतिविधियों के संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रेक मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित किये जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखे जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को संबंधित टूर एजेंसी के साथ बैठक कर ट्रेकर्स को ट्रैक के समय आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने, और ट्रेकर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक गाइडलाइन तैयार करने के दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन व्यवस्थाओं से ट्रेकिंग गतिविधियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा, और जनपद में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अभिषेक गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, एसडीओ बद्रीनाथ विकास दरमोडा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


More Stories
सीएम धामी ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से फोन पर की बात, इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा
सीएम धामी ने चंपावत को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात
बंशीधर तिवारी से मिला उत्तराखंड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन