25 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ के 68 मेधावी छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर राजस्थान गए

पिथौरागढ़ के 68 मेधावी छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर राजस्थान गए

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के 17 पीएम श्री विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 11 के 68 चयनित विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान के लिए रवाना किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि यह दल बसों के माध्यम से जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं जोधपुर का एक सप्ताह का शैक्षिक भ्रमण करेगा। प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय से उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले चार-चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक दृष्टि से समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग की इस पहल को प्रशंसनीय बताते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सहायक वित्त लेखा अधिकारी सुरेंद्र पंत, जिला समन्वयक तनय द्विवेदी, जिला समन्वयक नरेश जोशी, जिला समन्वयक हेमंत शाही सहित समग्र शिक्षा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

See also  रुद्रप्रयाग में जबरदस्त बर्फबारी से मुश्किल बढ़ी