पिथौरागढ़ जनपद में शीतकाल एवं संभावित बर्फबारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समस्त संबंधित विभागों को पूरी तरह सतर्क रहते हुए जनसुविधा एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, नगर निकायों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अलाव जलाने की प्रभावी व्यवस्था की जाए। साथ ही रैनबसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। उन्होंने जरूरतमंद, असहाय एवं बेघर व्यक्तियों को समयबद्ध रूप से कंबल वितरण सुनिश्चित करने तथा शीतलहर से बचाव हेतु सभी आवश्यक एहतियाती कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतकाल एवं बर्फबारी की स्थिति में पर्यटक स्थलों, होटलों, गेस्ट हाउसों एवं अन्य आवासीय इकाइयों में हीटिंग, बिजली, पानी एवं आवश्यक सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतकाल एवं बर्फबारी के दौरान यदि कहीं भी सड़क मार्ग अवरुद्ध होता है तो उन स्थानों पर तत्काल स्नो-कटर, जेसीबी एवं अन्य आवश्यक मशीनरी तैनात कर मार्ग को शीघ्र सुचारु कराया जाए, ताकि आवागमन बाधित न हो और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शीतकाल के दौरान जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर
यूसीसी की पहली वर्षगांठ पर उत्तराखंड में होंगे कार्यक्रम, डीएम पिथौरागढ़ ने लोगों से की सहभागिता की अपील
बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान